Posts

Showing posts from August, 2019

मोटिवेशनल कविता

Image
जिंदगी का हौसला बुलंद करने के लिए आज कुछ पंक्तिया प्रस्तुत कर रहा हु। जीवन मे कभी ना कभी असफलताओ का सामना करना पड़े तो ये पंक्तियां जरूर पढ़ना।  शीर्षक है   "उठ खड़ा हो सूरज कभी उगना     नही छोड़ता है"  1.हताश है तू, निराश है तू, खो चुका मन की आस है तू। माना तुझे तेरे मन का मिला नही, अब तुझमे पहले जैसा हौसला नही। बुढ़ा बाप भी कभी अपनी जिम्मेदारियों से मुँह नही मोड़ता है। उठ, खड़ा हो सूरज कभी उगना नही छोड़ता है। 2. माना हादसों से टूट गया है तू, अपने ही अंदर बट गया है तू। घनघोर अंधेरा है तो क्या हुआ, दूर अभी सबेरा है तो क्या हुआ। चाहे अमावस की रात हो, सबेरा कभी आना नही छोड़ता है। उठ, खड़ा हो सूरज कभी उगना नही छोड़ता है। 3. याद कर कभी चन्द्रमा का चांद था तू, अपने वक़्त का बेताज सरताज था तू। अब तू क्यों इतना मायूस होता है, अरे मासूम बच्चा भी गिरकर ही चलना सीखता है। स्वर्ण तभी निखरता है, जब वो तपता है। उठ, खड़ा हो सूरज कभी उगना नही छोड़ता है। 4.अब नही कर पाऊंगा, मुझसे होता नही। बिना संघर्ष के तो तितली का भी जन्म होता नही। मन से हारा है, सच...