हा वो दोस्त ही तो होता है


कुछ पंक्तिया शीर्षक है" हा वो एक दोस्त ही तो होता है"


1.जो पल-पल साथ देता है, हर हालात से निकाल लेता है, हमारे गलत होने पर भी गलत नहीं कहता है। 'हा वो एक दोस्त ही तो होता है।'


2.हमारे हर राज को , हमारी हर बात को जान लेता है, हमारी हर मुसीबत को अपनी मुसीबत मान लेता है।
जीवन के पथसंचरण वो हमेशा साथ देता है, हा वो एक दोस्त ही तो होता है।


3.जो पापा की डांट से बचाता है,फैल होने पर हमें दिलाशा दिलाता है, पापा के पूछने पर हा अंकल ये रोज पड़ने आता है ऐसा बतलाता हैं, हा वो एक दोस्त ही तो होता है।


4.जो कॉलेज में बंक पर ले जाता है,घंटो साथ बैठकर बतियाता है।
मेरी बोरिंग बातो में भी इंटरेस्ट दिखाता है, हा वो एक दोस्त ही तो होता है।


5.वो पल बहुत याद आते है, दोस्ती के पन्ने भी एक ना एक दिन सिमट जाते है।
उनकी यादो का झरोखा ही पास रह जाता है, हा वो एक दोस्त ही तो होता है जो बहुत याद आताहै। "हा वो एक दोस्त ही तो होता है।"

सभी दोस्तों को समर्पित ✍ मयंक शुक्ला✍🏼

Comments

Popular posts from this blog

"माँ"

"नारी शक्ति"

आदमी की औकात कविता

वो लड़की

"कोई मेरे बचपन के पल लौटा दो"

आज के समय की सबसे बेहतरीन पंक्तिया

कुछ दर्द उन बच्चीयों के लिए

"झूठी खुशियो में दम तोड़ते रिश्ते"