अटल जी को नमन

    अटल बिहारी वाजपेयी जी पर कुछ पंक्तिया लिखने की           कोशिश की कविता का शीर्षक है
      "हर हिदुस्तानी के जेहन में तुम्हारा नाम अटल था, अटल          है और अटल रहेगा"

1.उनके जैसा ना था , ना है और ना रहेगा, इस दुनिया मे तुम्हारा नाम हमेशा रहेगा, इस देह रूप में तुम हमारे साथ  ना हुए तो क्या हुआ, तुम्हारे विचारो का शमा हमेशा बना रहेगा, हर हिदुस्तानी के जेहन में तुम्हारा नाम अटल था अटल है और अटल रहेगा।

2. गॉवो से भारत जोड़ो का नारा दिया तुमने, भारत को विकास की गतिशीलता पर लाकर खड़ा किया तुमने। तुम्हारी एक एक कविताओं से युवाओं में जन्मो जन्मो तक अदम्य साहस भरा रहेगा, हर हिदुस्तानी के जेहन में तुम्हारा नाम अटल था, अटल है और अटल रहेगा...........

3.जब उस कायर पाकिस्तान ने धमकी दी परमाणु हमले की, तुम्हारे दो टूक जवाब से ही उसने दोबारा ना हिम्मत की बोलने की।
अगर हुआ परमाणु हमला तो माना आधा हिदुस्तान गवा दिया हमने, लेकिन कल सुबह इस धरती पर पाकिस्तान का नामोनिशान नही रहेगा।
हर हिदुस्तानी के जेहन में तुम्हरा नाम अटल था , अटल है और अटल रहेगा.........
        शत शत नमन
        ✍🏼मयंक शुक्ला✍🏼

Comments

Popular posts from this blog

"माँ"

"नारी शक्ति"

आदमी की औकात कविता

वो लड़की

"कोई मेरे बचपन के पल लौटा दो"

आज के समय की सबसे बेहतरीन पंक्तिया

कुछ दर्द उन बच्चीयों के लिए

"झूठी खुशियो में दम तोड़ते रिश्ते"